उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) बिजली बिल चेक,भुगतान और शिकायत।


Dear consumers, welcome to our site! this is not official site of UPPCL.

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) एक बिजली वितरण कंपनी है। जो पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली की सप्लाई कार्य में कार्यरत है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में पाँच बिजली आपूर्ति कंपनियां को जिम्मेवारी दी गयी है। जो UPPCL के ही सहायक कंपनियां हैं। आप यूपी के किसी भी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता हैं, अपना बिजली बिल,भुगतान,बिजली से सबंधित शिकायत,नया कनेक्शन आवेदन इत्यादि कार्य को ऑनलाइन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड।

राज्य सरकार द्वारा कंपनी को 30, नवंबर 1999 में गठन किया गया था। कंपनी का मुख्य उद्देश्य राज्य में कम लागत में अच्छी गुणवत्ता विद्युत की आपूर्ति करना। जिसका लाभ सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के अलावा राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में हो सके। कंपनी ने इसके लिए पाँच बिजली वितरण कंपनियां (PUVVNL,PVVNL,MVVNL,KESCO और DVVNL) को अलग-अलग निर्धारित क्षेत्र तक में बिजली आपूर्ति का कार्य हेतु सौपा गया। वर्तमान में सभी कंपनियां अपने कार्य में नियमित रूप से कार्यरत है।

बिजली बिल चेक और भुगतान

  • Step-1: सबसे ऑफिसियल साइट के Pay Payment लिंक पर क्लिक कर वेब पेज खोलें।
  • Step-2: अपना जिला नाम को चयन करें और डिस्कॉम को चुनें।
  • Step-3: अकाउंट नंबर या पंजीकृत मोबाईल नंबर के विकल्प में से किसी एक को चयन कर नंबर को डालें।
  • Step-4: कैप्चा संख्या को लिखें और ‘View’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद उपभोक्ता अपना डिटेल्स देख सकता है। जिसमें बकाया बिजली बिल राशि भी दिखाई देगा।
uppcl bill view
  • Step-5: यदि आप आगे बिजली बिल भुगतान करना चाहते हैं,तो ‘Pay Now‘ बटन पर क्लिक करें।
  • Step-6: फिर, Consumer का विवरण जैसे- नाम,जिला,अकाउंट संख्या,नाम और ईमेल आदि शो होगा।
  • Step-7: आगे फिर Pay Now बटन पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,UPI,वॉलेट तथा QR आदि में से किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
uppcl bill payment

शिकायत रजिस्ट्रैशन करें।

UPPCL बिजली विभाग से सबंधित कोई शिकायत या सुझाव हो और ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करने का सोच रहे हैं,तो आसानी से सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें-

  1. पहले Complaint Register पर क्लिक कर शिकायत फॉर्म को खोलें।
  2. जहां पर जिला नाम,शिकायत प्रकार,शिकायत उप-प्रकार,डिस्कॉम,ज़ोन,सर्कल,खंड,उप-खंड,बिजली घर आदि विकल्प को चयन करें।
  3. अब, उपभोक्ता प्रकार को चुनें और अब उपभोक्ता का विवरण जैसे-नाम,पता,संपर्क नंबर इत्यादि को भरें।
  4. अंत में Remarks में अपना शिकायत को लिखें और ‘Save’ बटन पर क्लिक करें।
complaint register

विभाग के संपर्क विवरण

हेल्पलाइन नंबर: 1912, 0522 2287525

मुख्य कार्यालय का पता: शक्ति भवन, 14 अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

बिजली विभागटोल फ्री नंबर
PVVNL1800-180-3002
PUVVNL1800-180-5025
MVVNL1800-1800-440
KESCO1800-180-1912
DVVNL1800-180-3023