नया बिजली कनेक्शन का आवेदन। Apply for New Connection 2025


उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) का नया बिजली कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं, तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर ले सकते हैं। आवेदन कार्य के लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय में जाना नहीं होगा। ऑनलाइन माध्यम से घरेलू (Domestic) तथा व्यावसायिक (Commercial) के बिजली कनेक्शन आवेदन कार्य को पूरा कर बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है। जिसमें विभाग द्वारा आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा और आपके साइट पर जहां बिजली लेनी है वहाँ पर बिजली विभाग के निरीक्षक द्वारा चेक कर सत्यापन किया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नये उपभोक्ता को आवश्यक दस्तावेज को तैयार रखना होगा। इसके अलावा नियम-शर्ते के अनुसार सही-सही विवरण के साथ आवेदन फॉर्म पूरा करना होगा। हमने आवेदन प्रक्रिया का स्टेप-स्टेप बताया है और उपयुक्त लिंक भी प्रदान किया है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फोटो, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट आदि।
  • स्वामित्व: (a) मालिक के लिए- रजिस्ट्री प्रति, मकान टैक्स प्रति, अलॉटमेंट पत्र, (b) किरायेदार के लिए- रेंट एग्रीमेन्ट और NOC आदि।
  • 5kW से अधिक लोड के लिए: वायरिंग कंप्लीशन प्रमाण-पत्र।

नया कनेक्शन का आवेदन करें।

  • फर्स्ट में JHATPAT पोर्टल के ‘Registration’ पेज में जाएं।
  • जहां पर जिसके नाम से बिजली कनेक्शन लेना है अर्थात आवेदक का नाम, ईमेल और मोबाईल नंबर आदि को भरें।
  • कैप्चा कोड को बॉक्स में डालें और Register बटन पर क्लिक करें।
registration for new connection
  • इसके बाद मोबाईल नंबर में OTP आएगा, उसे सही डाल कर सत्यापन (Verify) करना होगा।
  • OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।
otp verification for jhatpat connection
  • इसके बाद आवेदक को लॉगिन करना होगा, लॉगिन के लिए मोबाईल नंबर को लिखें और OTP सत्यापन करें।
  • फिर, Apply for New Connection लिंक पर क्लिक करें और E-KYC प्रक्रिया पूरा करें।
  • Purpose of supply and Division selection: इसमें Purpose of Supply, District where connection is required, Division, Application Type आदि विवरण को चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें। (Note: Nearby House Account ID विकल्प में यदि पड़ोसी का बिजली कनेक्शन खाता संख्या है तो डाले, अन्यथा खाली छोड़ दें)
  • Applicant Details: आवेदक का पर्सनल विवरण, आवेदक का फोटो, मोबाईल नंबर इत्यादि विवरण को भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
  • Applicant Address: आवेदक का वर्तमान पता और स्थानीय पता विवरण को भरें।
  • Premises Address (Where Connection is required): कनेक्शन जहां का लिया जा रहा है वहाँ का प्लॉट, बिल्डिंग/कॉलोनी, लैंडमार्क, पता आदि को भरना है।
  • Enclosures: इस सेक्शन में डॉक्युमेंट्स (House Allotment Letter, House Registry, House Tax Receipt, Rent Agreement /owner consent) इनमें से किसी एक को अपलोड करें। इसके अतिरिक्त ID Proof में आधार कार्ड अपलोड करें।
  • Applied Load: अपने घर में उपस्थित बिजली उपकरण जैसे- पंखा,बल्ब,AC,हीटर,कंप्युटर तथा अन्य उपकरण का विवरण को दर्ज करें और कितना KW की जरूरत है उसे भरें।
  • आगे, Declaration के विकल्प में I Agree में क्लिक करें और Preview चेक कर लें।
  • सभी विवरण सही है तो Submit बटन पर क्लिक करें, साइट निरीक्षण डेट को चुनें।
  • आगे आवेदन चार्ज को भुगतान के लिए Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI, Wallet, QR आदि का उपयोग करें।

Call for Help: 1912

डिस्कॉम व्हाट्सऐप नंबर
DVVNL8010957826
PUVVNL8010968292
MVVNL8010924203
KESCO8287835233
PVVNL7859804803

👉 JHATPAT Portal:- jhatpatportal.uppcl.org/